कई बार बहुत सी जगह आपने देखा होगा की कर्मचारी से छोटी सी गलती हो जाती है तो उसे नौकरी से ही निकाल दिया जाता है और ऐसा करना ही एक बॉस को भारी पड़ गया। एक बॉस ने ग़ुस्से में आकर अपने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिय तो उस कर्मचारी में ग़ुस्से में आकर पूरी बिल्डिंग में आग लगा दी।
यह घटना रूस के टोमस्क की है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे नौकरी से निकाले जाने पर भड़के कर्मचारी ने पुरे सुपरस्टोर को ही फूंक डाला। उस कर्मचारी की बीएस इतनी सी गलती थी की उसने बेचने के लिए रखे सामने पर प्राइस टैग गलत लगा दिय था।
इस बात से उसके बॉस को गुस्सा आगया और उसने कर्मचारी को बड़ी खरी खोटी सुनाई और सीधे नौकरी से निकाल दिय। भड़के कर्मचारी ने सुपरस्टोर में आग लगा दी, उस समय वहाँ 200 से ज्यादा लोग अंदर काम कर रहे थे। राहत की बात यह हेउ की सब को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Huge #fire breaks inside one of the shopping malls in the #Russian city of #Tomsk, part of the roof #collapsed, according to the Ministry of Emergency Situations.#shopping #mall #Russia pic.twitter.com/ywlDkbqK5y
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) December 22, 2021
खबर के मुताबिक बॉस उसके काम में काफी नुक्स निकालता तह जिस वजह से वह काफी दुखी रहता था। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन बॉस ने उसे काफी ज्यादा ही डाटा था। उस कर्मचारी ने वहाँ रखे पटाखों में आग लगा दी थी जिससे आग लग गयी और वह वहाँ से भाग गया। वहाँ आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया गया, करीब 11 घंटे की मशक्क्त के बाद आग को बुझाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।