Gori Nagori Dance Viral : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह तरह की वीडियो अपलोड करते रहते है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया का प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोग वीडियो बनाकर फेमस हो रहे है। जो काफी ट्रेंड में है। इसी तरह डांसर गोरी नागौरी (Gori Nagori) फेमस हो रही हैं। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गोरी नागोरी ने बहुत ही शानदार डांस किया।
गोरी नागौरी को बचपन से ही डांस बहुत पसंद था। जब वह 9 साल की थी तब से वह डांस कर रही है। उनके स्कूल में जब भी कोई डांस प्रतियोगिता होती थी। तो उसमें वह भाग लेती थी गोरी नागोरी राजस्थानी सॉन्ग पर बहुत ही शानदार डांस करते हैं, और जिसके लिए वह काफी मशहूर भी है। नागौरी बचपन से ही शकीरा की फैन थी एक बार उन्होंने उनका डांस देखा था। शकीरा का डांस काफी पसंद आया।जिसकी वजह से वह शकीरा की डांस देखकर उनकी स्टेप्स फॉलो करती थी। और राजस्थान के लोग नागौरी को शकीरा के नाम से ही बुलाते है।
हाल ही में नागौरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह राजस्थानी सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में नागोरी स्टेज पर डांस कर रही है वीडियो में उन्होंने लाल कलर का लहंगा पहने हुए, और सर पर लाल चुनरी ओढ़े हुए उनका यह राजस्थानी लुक बेहद सुंदर लग रहा है।और वही उनकी डांस स्टेप्स जिसने लोगो का दिल जीत लिया है, वह खड़े जितने भी लोग सभी तालियां बजा रहे है।
View this post on Instagram
डांसर नागोरी के ठुमको ने सभी का दिल जीत लिया। नागोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हे जिसे लोग काफी पसंद कर कर रहे हे, और वही कई यूजर ने तो केमेंस्ट्स भी किया है। एक यूजर ने लिखा ‘ जलवे है आपके तो ‘ वही दूसरा यूजर लिखता है की ‘ बहुत ही बढ़िया डांस ‘ वही एक लिखते हे की ‘आपकी reels देखने के लिए हम एक दिन की छूटी लेते है ‘.
View this post on Instagram
View this post on Instagram