Real Super Hero : 8th फ्लोर से गिर रही थी 3 साल की मासूम, शख्स की होशियारी ने बचा ली जान

real super hero viral video

एक 3 साल की बच्ची की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस मासूम की जान बचाने वाले व्यक्ति की सतर्कता और बहादुरी के लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं दरअसल यह वीडियो कजाकिस्तान का है।

सबितो शोतकबाएव अपने मित्र सबीतो सगी के साथ कहीं पर जा रहे थे तभी उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ती है यह बच्ची आठवीं फ्लोर के घर के से गिरने वाली थी ‌ शोतकबाएव बातें फतेहपुर के कमरे में चले गए और उस कमरे से खिड़की से बाहर निकल के बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगे पूरा मामला जानने से पहले आप की आवाज में देखें।

शोतकबाएव बिना किसी सेफ्टी के बच्चे को बचाने के लिए दौड़ गया और उनकी सुरक्षा के लिए सबीतो उनके पैरों को पकड़ा अपनी जान को खतरे में डालकर गाना बच्चे को पकड़ा और अपार्टमेंट के अंदर ले आए। शोतकबाएव और सबीतो मासूम बच्चे की जान बचाने में बिल्कुल कामयाब रहे और उन्होंने बच्ची को बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top