शेर को जंगल का राजा कहा जाता है जो अपनी ताकत के बलबूते किसी भी जानवर का शिकार करने की हिम्मत रखते हैं,जंगल के राजा’ शेर की दहाड़(Wildlife Video) से पूरा जंगल कांप उठता है. ये जंगल के सबसे आक्रामक जीव होते हैं. अपनी ताकत और चुस्ती-स्फूर्ती के सहारे शेर बड़े से बड़े जानवर को धूल चटा सकता है।
शिकारी जानवर हमेशा अपने शिकार की खोज में रहते हैं और मौका मिलते ही उन पर टूट पड़ते हैं. ये जानवर शिकार को दबोचने के लिए चालाकी और तेजी दोनों का इस्तेमाल करते हैं. खासकर, शेर, चीता, बाघ जैसे बड़े जानवरों का अंदाज तो देखने लायक होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शेर के सामने सवा शेर खड़ा हैं। भैंस के हमले से बचने के लिए शेर तेजी से भागता है।
Viral Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में भैंसा अपने बछड़े के साथ बैठा होता है। लेकिन तभी वहां एक शेर पहुंच जाता है और बछड़े को पकड़ लेता है। वो शिकार के लिए उसे लगातार घसीटता चला जाता है। कुछ देर बाद शेर की हरकत पर भैंसे का पारा चढ़ जाता है और वो शेर पर टूट पड़ता है। भैंसे का बवाल रूप देखकर शेर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है। इस तरह भैंसा अपने बछड़े की जान बचाने में कामयाब हो जाता है।
View this post on Instagram
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wildlife_stories_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘भैंसे पिता ने बछड़े को बचा लिया। वायरल वीडियो (Viral Video) जिसमे आप भैंसे का रौद्र रूप देख सकते है, वायरल वीडियो को अब तक हजारों लाइकऔर व्यूमिल चुके हे।