सोशल मीडिया पर काफी सारी वीडियोस वायरल होती रहती है। लेकिन अभी वायरल यह वीडियो देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा। पेड़ पर उगा हुआ अंडा देखकर आपको भी हैरानी होगी।
हमने सब्जी, फल और फुल के काफी सारे पेड़ पौधे देखे होंगे लेकिन यह शाकाहारी अंडे (vegetarian egg tree) का पौधा शाकाहारी लोगो के लिए अच्छी खबर है। इस तरह के अंडे को अमेरिका की एक कंपनी ने बिलकुल कृत्रिम तरीके से बनाया है। मेयोनेज और कई तरह की बेक्ड चीजों को मिलाकर इन अंडे का सब्सिट्यूट तैयार किया है। ये अंडे बहुत ही साधारण तरीके से लेकिन मटर की अद्भुत प्रजातियों, ज्वार और 11 अन्य तरह के पौधों से मिलकर बनाया गया है।
वायरल हुई वीडियो में एक शख्स प्लेट में इन अंडे को पौधो से निकाल कर बता रहा है। यह अंडा बिलकुल शाकाहारी है। इसे शाकाहारी लोगो के अलावा भी सभी खा सकते है। यह अंडा मुर्गी के अंडे की तुलना में ज्यादा पौष्टिक माना जा रहा है।