Dance Video: सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हे, जिस पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता हे। जिसमे कुछ विडियो ऐसे चौका देने वाले होते हे, और कुछ विडियो ऐसे होते जिसे देखकर आप अपनी हसी नही रोक पाते, और कुछ मजेदार डांस के होते है, जिसमे इंसान देखते ही देखते फेमस हो जाता हे, अभी हाल में पाकिस्तानी लड़की आएशा ने दुनिया भर में अपने यूनिक डांस स्टाइल से सोशल मिडिया पर धूम मचा रखी हे,मगर ऐसा ही एक डांस विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हे, जिस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है कि उसे देखकर झूम ना जाओ तो कहना।
भेड़ चराने वाले ने किया शानदार डांस
जैसा की वायरल वीडियो में आप देख सकते हे, यह विडियो भेड़ चराने वाले का हे, विडियो में आप देख सकते हे, दो छोटे बच्चे भेड़ और बकरियों को जंगल से चरा कर लौट रहे होते है, अचानक बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग “ दूल्हे राजा “ बजने लगता हे,और दोनो उस सॉन्ग पर मजेदार डांस करने लगते हे, खास बात है कि चरवाहे ने डांस भी चलते-चलते में किया. इसमें उसके पीछे जानवर चले आ रहे हैं और वो डांस करते हुए आगे बढ़ रहा है. वीडियो में देखा सकते हे दोनो बच्चे डांस कर रहे उनके पीछे बहुत सारे भेड़ और बकरी भी चल रही हे, वही एक बच्चा गधे पर बेटा हुआ हे, दोनो के डांस मूव और फेस एक्सप्रेशन इतने गजब के हे, को देखे उसका दिन बन जायेगा।
सोशल मिडिया के प्लेटेफ्राम पर यह विडियो इंस्टाग्राम पर oosm.dance नाम के हैंडल से साझा किया गया है। विडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही यूजर तरह तरह की कमेंट्स भी कर रहे है, ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वाकई ये वीडियो बहुत शानदार है. मैं किसी का वीडियो लाइक नहीं करता मगर इसे कर रहा हूं.’ एक कमेंट में लिखा गया, ‘वाकई लाजवाब है.’।
देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram