सोशल मीडिया पर जानवरों और जीवो के कई ऐसे वीडियोस देखे जाते हैं जिन्हें आंखों से देखने के बाद भी विश्वास नहीं होता। और खास आर सांप से जुड़े कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते जिसमे कुछ वीडियो तो सांप और नेवले की लड़ाई से जुड़े तो, कुछ विडियो में कुछ लोग सांप के साथ बच्चो की तरह मस्ती करते हुए नजर आते है, अब हालही में ऐसा ही एक विडियो सांप से जुड़ा सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हे, जिसमे आप सांप को बाथरूम में नहाते हुए देखेगे, यह विडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फेल रहा हे, जिसे सब देख कर चौक रहे हैं।
वायरल हुआ चौका देने वाला विडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हे, एक शख्स बहुत ही बड़े विशालकाय सांप को बाथरूम में एक छोटे बच्चो की तरह नेहला रहा हे, वीडियो में आप देख सकते हे, शख्स सांप के सिर पर मग से पानी डालता है, और एक छोटे से बच्चे की तरह उसे रगड़ रगड़ के नेहला रहा हे, चौका देने वाली बात तो यह ही साप उस शख्स को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा रहा हे और मजे से नहा रहा जेसे वह उसका एक पालतू सांप हो, वह आदमी भी सांप से जरा भी नहीं डरता और मजे से अपना काम करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मिडिया पर यह चौका देने वाला वीडियो अलग अलग प्लेटेफ्राम पर तेजी से वायरल हो रहा हे।
सोशल मिडिया के प्लेटफ्राम पर यह विडियो ‘सख्त लोग’ इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया हे, विडियो को अभी तक 46k व्यूज़ के साथ ही साथ करीब 1800 लाइक्स भी मिले हैं। इसके साथ एक टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि, “6969वां कारण कि महिलाएं, पुरुषों की तुलना में क्यों ज्यादा जीती हैं” वहीं वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा है कि, “ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए.”।
देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram