लड़का साइकिल पे दिखा रहा था खतरनाक स्टंट ,अगले ही पल हुआ दिल दहला देनी वाली घटना – देखें वायरल वीडियो।

इंटरनेट की दुनिया मैं आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता हे,वही अपने इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक स्टंट वीडियोज के रील देखें होंगे. इनमें से कुछ स्टंट वीडियो इतने चौंकाने वाले और हैरतअंगेज होते हैं कि आपकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. वहीं, कुछ स्टंट को देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाता है और चीख निकल पड़ती है।अभी हालही में ऐसे वीडियो सामने आया हैं जिसमे एक लड़का साइकिल से गजब का स्टंट कर रहा है, जिसे देखने के बाद यकिनन आप हैरान रह जाएंगे।

साइकिल के हैंडल पर चढ़ कर दिखया जबरदस्त स्टंट।

दरअसल, आजकल लोगों के बीच स्टंट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ा है. खासकर युवाओं में तो इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. बाइक हो या साइकिल जहां देखों वहां स्टंट लवर्स आपको देखने को मिल जाते हैं। अभी हालही में वायरल वीडियो में आप देख सकते हे, एक लड़का चलती सड़क पर अपनी साइकिल से स्टंट करता नजर आ रहा है. पहले वह अपनी साइकिल की सीट पर खड़ा हो जाता है और फिर उसे कंट्रोल करने की कोशिश करता है. इसके बाद वह अपना एक पैर साइकिल की हैंडल पर रखकर नाचने लगता है। देख सकते हे लड़के ने हेलमेट भी पहना हुआ। वही स्टंट करते समय कई बार वह चलती गाड़ी के सामने आते आते बचता हैं जब देखकर लगता है कि अब तो इसका एक्सीडेंट हो जायेगा लेकिन बंदा खुद पर और साइकिल पर अच्छे से कंट्रोल रखता है। जिस कारण वह अपने स्टंट को अच्छे से परफॉर्म कर पाता है।

सोशल मिडिया के प्लेटफ्राम पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर cabrage228 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे अब तक  लाखों व्यूज और 73 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

देखें वायरल वीडियो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cabrage 228 (@cabrage228)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top