आप सभी जानते है एडल्ट फिल्मो की दुनिया को छोड़कर सनी बॉलीवुड की दुनिया में आ चुकी है और एक जाना माना नाम बन गयी है। अब तक कितनी ही फिल्मो में सनी नजर आ चुकी है। फिल्मो में कदम रखने से पहले सनी बिग बॉस में नजर आयी थी फिर उन्होंने जिस्म 2 फिल्म में काम किया था। फिल्मो में काम करने के साथ ही सनी आइटम सांग के लिए भी जानी जाती है।
आपने भी देखा होगा उन्होंने कई फिल्मो में आइटम सांग किये है जैसे रागिनी एमएमएस, वन नाईट स्टैंड और कुछ कुछ लोचा है जैसी फिल्मो में। अब वह खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल चुकी है। क्या आप यह जानते है की जब सनी ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था तब उन्होंने अपने ही को स्टार से एचआईवी की रिपोर्ट मांग ली थी। जिसके बाद से सनी लगातार सुर्ख़ियों में बनी रही।
बात यह है की एक फिल्म में सनी को अपने को स्टार के साथ बोल्ड सिन करने थे जिसके चलते सनी ने उनसे एचआईवी की रिपोर्ट मांग ली। आपको बता दे की जब हॉलीवुड की फिल्मे साइन होती है उससे पहले एक क्लोज एचआईवी का होता है, उसके विपरीत बॉलीवुड में निर्माता अपने बांड में नो प्रेग्नेंसी की शर्त रखते है।
सनी लियोनी ने इस मामले में कभी खुलकर बात नहीं की और उनके पति ने भी इस तरह की बातो का हमेशा खंडन ही किया है। मेकर्स का कहना है की जब भी सनी लव मेकिंग सीन करती है पहले एचआईवी की रिपोर्ट मांगती है। आपको बता दे की महज 19 साल की उम्र में सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री ले ली थी। जिसके कई साल बाद उसने बॉलीवुड में कदम रखा।