आज हम आपसे इस आर्टिकल में आपसे पूछते है की अगर किसी स्वाभिमानी महिला से आप पूछेंगे की आपका एक रात का क्या रेट है तो वह महिला क्या जवाब देगी? जवाब क्या महिला प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति को पीटने लगेगी। आज हम बता रहे है की बॉलीवुड की एक्ट्रेस जो पहले अश्ली-ल फिल्मो में काम करती थी उनके साथ भी एक बार ऐसा ही कुछ हुआ था।
रिपोर्टर ने पूछा ऐसा प्रश्न
खबरों के अनुसार कुछ साल पहले एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ‘प्ले होली विद सनी लियोन’ नामक एक होली इवेंट में सूरत गयी थी और उनके परफॉरमेंस के पहले हॉटल के गलियारे में एक न्यूज़ रिपोर्टर ने उनका इंटरव्यू लेना चाहा और इसी दौरान उनसे एक प्रश्न पूछा गया जिसके बाद सनी भड़क गयी और उसने उसे जोरदार तमाचा मार दिया।
रिपोर्टर ने उनसे पूछा, “आप पहले पो-र्न स्टार थीं, अब आप फिल्म स्टार हैं. तो अब आप कितना चार्ज करती हैं?” जब ये अजीब सा प्रश्न सनी ने सुना तो उसने उस रिपोर्टर को एक बार फिर प्रश्न दोहराने को कहा। जिसके बाद उस रिपोर्टर ने फिर से प्रश्न पूछा “की आप एक रात के इवेंट के लिए कितने फ़ीस लेती है“।
सनी ने दिया था ऐसा जवाब
जिसके बाद सनी ने इस सवाल का जवाब देते हुए हॉटल स्टाफ के सामने उस रिपोर्टर को तमाचा जड़ दिया और फिर वह रिपोर्टर वहां से चला गया। इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ पर सनी को इस बात का कोई पछतावा नहीं था। न्यूज़ चैनलों में ये खबर आग की तरह फेल गयी थी। सनी लियोन ने साल 2012 में जिस्म 2 फिल्म से डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया।