आज कल हरियाणवी डांसर आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) ने अपनी अदाओं और जलवे से सबका दिल जित लिया है, वह अपनी अदाओं से युवाओं के दिल की धड़कन बढ़ा देती है। आज हम आपको बताने जा रहे है की इस बार खुद आरसी उपाध्याय के दिल की धड़कने उनके ससुर ने बढ़ा दी है, हम बात कर रहे है उनके वायरल डांस वीडियो की जिसमे आरसी स्टेज पर काफी बोल्ड मूव्स करती नजर आयी है।
आपको बता दे की वैसे तो उनका हर एक वीडियो धुंआधार होता है और इनका हर अंदाज ही फैंस को काफी पसंद आता है। इस बार भी हर बार की तरह आरसी ने भीड़ का दिल जित लिया है और लोग उनके साथ खड़े हो ठुमके लगा रहे है। अपनी अदाओं और बोल्ड डांस मूव्स से आरसी खूब गर्दा उड़ा रही है।
आप भी देख सकते है भीड़ के बिच आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) खूब ठुमके लगा रही है और लोग उनका डांस देख कर सिटी बजा रहे है और कई लोग तो उनके डांस को देख कर नोट भी उड़ा रहे है और जैसे जैसे बिट बढ़ती जा रही है वैसे वैसे आरसी के मूव्स और भी कातिलाना होते जा रहे है।
आप भी जानते है की सपना चौधरी भी एक समय में फैंस के बिच अपने डांस के जरिये काफी पॉपुलर थी और वह बिग बॉस के घर में भी काफी समय तक रही, वहां से बहार आने के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट मिले और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी बढ़ गयी अब देखना ये की सपना की तरह आरसी भी कितनी जल्दी पॉपुलर होती है।