बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत को तो हर कोई जानता है। राखी आये दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। इस बार राखी ने देश के पीएम माननीय नरेंद्र मोदी जी को टारगेट किया है। पीएम मोदी इन दिनों अपने अमेरीका के दौरे पर हैं। राखी को जैसे ही यह पता लगा, लगे हाथ पीएम मोदी से उन्होंने अजीब सी डिमांड कर दी। अब राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
राखी का एक वीडियो अभी इंटरनेट पर देखा जा रहा है। यह वीडियो जब राखी अपना जिम करके बाहर आ रही थी तब का है। राखी जैसे ही जिम से बाहर आयी पेपेरोजी ने उन्हें घेर लिया और सवाल करना शुरू कर दिया।
इस दौरान एक ने राखी से सवाल किया कि मोदी जी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। अमेरिका दौरे पर हैं, ऐसे में आप उनके लिए क्या संदेश देना चाहती हैं’? इस पर कुछ देर सोचने के बाद राखी ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने पीएम मोदी के लिए अपनी पूरी शॉपिंग लिस्ट बता दी कि वो अमेरीका से उनके लिए क्या-क्या लेकर आए।
राखी सावंत ने वीडियो में कहा, ‘नमस्कार मोदी जी मैं बहुत खुश हूं कि आप अमेरिका गए हैं, वहां के सारे इंडियंस को प्यार देना और उनको मेरा मैसेज दीजिएगा। उनसे कहिएगा कि मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं।’ राखी एक बार शुरू होती हैं तो रुकने का नाम नहीं लेती यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से अपने लिए शॉपिंग करने की डिमांड कर डाली। राखी ने कहा, ‘मोदी जी, जब आप वहां से लौटेंगे तो मेरे लिए कुछ शॉपिंग कर लीजिएगा’। उसके बाद राखी सोचते हुए बोलती है की अमेरिका में क्या अच्छा मिलता है? वैसे तो इंडिया में सब कुछ अच्छा मिलता है। लास्ट में राखी हँसते हुए कहती है, “आप मेरे लिए डॉलर लेकर आना।”
View this post on Instagram
अभी यह भी न्यूज़ सुनने में आ रही है की राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस के घर में कदम रखने वाले हैं। राखी के पति को अब तक किसी ने नहीं देखा है। तो ऐसा पहली बार होगा जब राखी के पति को दुनिया देखेगी। राखी ने जो शादी की तस्वीरें शेयर की थी उनमें भी रितेश का चेहरा छुपा दिया गया था।