शादी के 2 साल बाद दुनिया के सामने आया Rakhi Sawant का पति, BB15 से पहली Photo Viral

Rakhi sawant

आप सब जानते है राखी सावंत को ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है, 2019 में ड्रामा क्वीन राखी ने फैंस को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। राखी की इन वेडिंग फोटोज में यह खास बात थी की इनमे राखी के पति का चेहरा नहीं दिखाया गया था।

शादी की रस्म निभाते हुए सिर्फ रितेश का हाथ नजर आया था, राखी के पति का चेहरा न दिखने की वजह से एक्ट्रेस की शादी पर सवाल खड़े होने लगे थे। लोगो ने इनकी शादी को झूठी और फेक बताया था। आज दो साल बाद भी लोग राखी की शादी को पब्लिसिटी स्टंट मानते है। पार अब लोगो के सवाल और इंतज़ार को खत्म करते हुए रितेश सामने आने वाले है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss Khabri 💥 (@mr_khabri)

रितेश और राखी जल्द ही बिग बॉस हाउस में नजर आने वाले है, इन दोनों की बीबी हाउस में एंट्री की खबर से ही लोग काफी एक्साइटमेंट में है। इसलिए ही हम रितेश की एक झलक आपको बताने जा रहे है क्योकि बीबी हाउस में रितेश की एंट्री हो चुकी है। एक अनजाने चेहरे को लोग रितेश समझ रहे है।

आपको बता दे की बीबी फैनक्लब पर ये स्क्रीनशोर्ट वायरल हो रहा है जिसे लोग रितेश बता रहे है। अपकमिंग एपिसोड में राखी के साथ देवोलिना और रश्मि देसाई भी एंट्री करेंगे और प्रोमो में राखी के साथ उनके पति भी एंट्री करते दिखाई दे रहे है। देखा जा रहा है की रितेश सहरा बांध कर आरहे है और राखी पूजा की थाली लेकर उनका स्वागत कर रही है। इन दोनों की एंट्री से बीबी हाउस में तहलका मचने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top