पहने इतने टाइट कपड़े की परिणीति हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, हाथों से छुपाना पड़ी इज्जत।

Praneeti Chopra Oops Moment

आप सब जानते है परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस कही जाती है। इन्हे बबली गर्ल भी कहा जाता है लेकिन यह बबली गर्ल अपनी थोड़ी सी गलती की वजह से उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। एक बार तो उन्होंने इतने फिट कपड़े पहन लिए की उन्हें अपनी इज्जत बचाने के लिए हाथ ऊपर करने पड़े।

जब से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से ही यह अपने कपड़ो और बयानों के मामले में बेबाक ही नजर आई है। कई बार उन्हें अपने कपड़ो की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। ऐसा ही उनके साथ तब हुआ जब उन्होंने बिना ब्रा के टाइट ड्रेस पहन ली।

Praneeti Chopra Oops Moment Image

परिणीति ने लैवेंडर कलर की ऐ-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी इसमें डीप बोट कट नेकलाइन डिजाइन थी, जो फ्रंट में प्लंजिंग लुक भी दे रहा था। आउटफिट में फ्रंट में बटन अप पैटर्न और स्लीव्स पर रेड, वाइट ऐंड पर्पल कलर की स्ट्राइप्स से ड्रेस को और खास बनाया गया था।

यह ड्रेस इनके फिगर पर फिट नहीं बल्कि बहुत ज्यादा टाइट लग रही थी। जिस वजह से हमेशा कॉंफिडेंट नजर आने वाली परिणीति असहज महसूस कर रही थी। टाइट फिटिंग और ब्रा न पहनने की वजह से आप सब जानते है परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस कही जाती है। इन्हे बबली गर्ल भी कहा जाता है लेकिन यह बबली गर्ल अपनी थोड़ी सी गलती की वजह से उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। एक बार तो उन्होंने इतने फिट कपड़े पहन लिए की उन्हें अपनी इज्जत बचाने के लिए हाथ ऊपर करने पड़े।

Praneeti Chopra

जब से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया हे तब से ही यह अपने कपड़ो और बयानों के मामले में बेबाक ही नजर आई है। कई बार उन्हें अपने कपड़ो की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। ऐसा ही उनके साथ तब हुआ जब उन्होंने बिना ब्रा के टाइट ड्रेस पहन ली।

परिणीति ने लैवेंडर कलर की ऐ-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी इसमें डीप बोट कट नेकलाइन डिजाइन थी, जो फ्रंट में प्लंजिंग लुक भी दे रहा था। आउटफिट में फ्रंट में बटन अप पैटर्न और स्लीव्स पर रेड, वाइट ऐंड पर्पल कलर की स्ट्राइप्स से ड्रेस को और खास बनाया गया था।

Praneeti Chopra

यह ड्रेस इनके फिगर पर फिट नहीं बल्कि बहुत ज्यादा टाइट लग रही थी जिस वजह से हमेशा कॉंफिडेंट नजर आने वाली परिणीति असहज महसूस कर रही थी। टाइट फिटिंग और ब्रा न पहनने की वजह से यह ड्रेस बर्स्ट पोरशन पर ऊप्स मोमेंट क्रिएट कर रही थी। जब इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आयी तो लोगो का ध्यान न चाहते हुए भी उनकी बॉडी डिटेल पर गया कुछ लोगो ने उन्हें कहा “अटेंशन पाने का चिप तरीका”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top