आज हम आपसे पालक तिवारी के बारे में बात करने जा रहे है, इन्होने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। इनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और पलक तिवारी ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा है “इस समय क्लोज अपl”
इन्होने अपनी कुल 3 फोटोज शेयर की है, जिसमे पहली फोटो में उन्हें बोल्ड अंदाज में कैमरा को घूरते देखा जा रहा है जिसमे इन्होने लिपस्टिक लगा रखी है और मेकअप कर रखा है, उनकी एक लट आँखों से गुजर रही है और उनका यह अंदाज कातिलाना लग रहा है। इसी के साथ उन्होंने कण में एयरिंग्स पहन रखी है।
दूसरी फोटो में पलक साइड पोज रख कैमरा की और देख रही है जिसमे उन्होंने रंगीन बरलेट पहनी है और तीसरी फोटो में वह काफी क्लोज है और इसमें उनकी आँखों की मस्तियाँ देखि जा सकती है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग काफी लाइक कर रहे है और साथ ही कमेंट भी कर रहे है।
View this post on Instagram
कई लोगो ने इनकी फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर की है एक फैन ने लिखा “नाइस पिक” वही एक ने लिखा “लव यू बेबी डॉल”। आप जानते ही होंगे पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी है और वह एक फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती है जल्द ही वह विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म में नजर आएँगी। पलक हाल ही में हार्डी संधू के साथ बिजली बिजली गाने में नजर आयी थी जो गाना लोग काफी पसंद कर रहे है। आये दिन पलक सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है।