सोशल मीडिया पर अभी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल होती नज़र आ रही है। इस तस्वीर में गौर करने पर एक बाघ किसी को नज़र आ रहा है तो किसी को नहीं समझ आ रहा की आखिर बाघ है या नहीं?
यह वायरल तस्वीर लोगो को भ्रमित कर रही है देखने में लग रहा है की कितने सारे पेड़ पौधे है लेकिन असल में झाडियों के बीच एक बाघ छुपा बैठा है। अगर आपकी नज़रें तेज़ हैं, तो करिए मेहनत और बताइए कि आपको वो बाघ कहां दिखाई दे रहा है।
इन तस्वीरों को tauseef_traveller नाम के यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन मे पूछा हैं कि 1,2,3 या 4 में से आपको किस फ्रेम में बाघ दिखाई दे रहा है? तस्वीरों की ये सीरीज कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर को लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
View this post on Instagram
अगर पहली फोटो मे आपको बाघ नजर आ गया तो समझिए आपकी नज़रे सच में काफी तेज़ हैं। एक बात जो सबके लिए जरुरी है, वो ये कि आपमें से जो लोग भी बाघ को नहीं ढूंढ पाए, उनकी आंखे कमजोर हैं इसलिए वो अपनी नजरें तेज करने के लिए पौष्टिक चीजें खाए, ताकि आपकी आंखे छोटी से छोटी चीजों को भी देख सकें।