आप सभी ने देखा है कि आजकल डांस को लेकर लोगों में एक नई धारणा आई है। जिस तरह से पहले लोग डांस को बुरा मानते थे लेकिन आज के दौर में डांस में बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने अपना कैरियर बनाया है। ऐसे लोगों को डांस को लेकर विचारधाराएं डांस सीखने के लिए भी अपनी इच्छा जताते हुए जान सकते हैं।
दो बहनो ने किया गजब का डांस
आपने देखा होगा टीवी पर भी डांस शो आता है। जिसमें एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद होते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो जिन्होंने कभी सीखा है लेकिन अपने डांस से सबको हैरान कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें दो लड़कियों ने अपना जबरदस्त परफॉर्म दिया है। इस वीडियो में देखा गया है कि दो लड़कियों ने डांस कंपटीशन में अपने जबरदस्त डांस टैलेंट को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।
सोशल मीडिया पर पुराने गाने पर विडियो बनाने का ट्रेन्ड चल रहा है, सभी पुराने गाने पर विडियो बनाना बेहद पसंद कर रहे है। पुराने गाने पर बने सभी डांस विडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है, लोगों को पुराने गाने पर डांस विडियो (Dance Video) देखना खुब पसंद आ रहा है।
ऐसा ही एक विडियो आज आप सभी देख रहे हैं, हाल ही में आया यह विडियो काफी चर्चे में चल रहा है इस विडियो में दो बहनो ने मिलकर बेहद पुरानी फिल्म “मोहब्बते” के गाने पर डांस कर रही है। विडियो में दो बहने बेहद खूबसूरत अंदाज में सफेद रंग का सूट पहन कर “पैरो में बंधन है पायल ने मचाया शोर” गाने पर अपने छत पे डांस करती नजर आ रही है।
सन 2000 की मूवी सांग पर किया डांस
View this post on Instagram
यह सन 2000 में आई फिल्म “मोहब्बते” का गाना “पैरो में बंधन है पायल ने मचाया शोर” पर डांस कर लोगों का दिल जित रही है, आपको बता दे की यह फिल्म अपने वक्त का सबसे सुपर हिट फिल्म था, इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ढेरों ऐक्टर एक्टरेस ने अपना अपना किरदार निभाया है और इस फिल्म के सभी गाने लोगों को आज भी सुनना पसंद है।
खूबसूरत डांस को हर कोई कर रहा पसंद
यह वीडियो सोशल मीडिया पर “sakshijaswant” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, इस विडियो को लाखो लोगों ने देख कर अपना मनोरंजन किया है और इस विडियो पर अब तक में 50 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने दोनों बहनो के डांस विडियो को देख कर जम कर कमेंट किया है।