आप सब जानते है की टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस है निया शर्मा (Nia Sharma) और अपने बोल्ड और हॉट लुक से वह अपने फैंस को मदहोश करती रहती है। वह अपने सीरियल, वेबसेरीज और गानो की वजह से अपने फैंस का दिल जीतती रहती है और अपने सोशल मीडिया पेज से वह आये दिन अपने फैंस को अपनी बोल्डनेस से सरप्राइज करती रहती है।
पर इस बार निया शर्मा ने एक ऐसी ड्रेस में फोटो शेयर की है जिसमे लोगो को उनकी बोल्डनेस रास नहीं आयी। हर बार की तरह निया ने इस बार भी इंटरनेट का तापमान बड़ा दिया है पर उनके कपड़ो की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लहंगा चोली में फोटो शेयर की है।
View this post on Instagram
आप देख सकते है निया ने इन फोटोज में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है लेकिन साथ ही वह बोल्डनेस का तड़का भी लगा रही है। उन्होंने लहंगे के साथ जो चोली पहनी है वह काफी तंग है और जिस वजह से उन्हें लोग ट्रोल कर रहे है। निया इस फोटो में कार से टिक्कर पोज देती हुई नजर आ रही है।
कई लोग इस फोटो को देख कर निया के फिगर और स्टाइल की तारीफ कर रहे है पर कई लोग इन्हे कमेंट कर ट्रोल भी कर रहे है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “बहन इससे अच्छा तुम ब्रा ही पहन लेतीं”, वही एक ने लिखा “थोड़ा ब्लाउज का भी ख्याल कर लो, राइट साइड में ज़्यादा डाउन चला गया है” एक अन्य यूज़र ने लिखा “टेलर ने सही नाप नहीं लिया क्या?”