आप सब जानते है अभी बहुत सारे शॉपिंग एप्स पर दिवाली सेल चल रही है, इसी तरह Myntra पर भी दिवाली सेल लाइव चल रही है और इस सेल में कई सारे प्रोडक्ट सस्ते और फायदे में मिल रहे है। इसी के चलते कई ऐसी खबरे भी आ रही है जिन्हे सुन लोगो को डर लग रहा है। आपको बता दे की कुछ दिनों पहले एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 12 आर्डर किया था पर डिलीवरी बॉक्स में साबुन निकला था।
हम बताने जा रहे है अब एक और ऐसी घटना हुई है जिसमे एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट मिंत्रा से फुटबॉल स्टॉकिंग्स आर्डर किये थे और बदले में उसको ब्रा मिली जिसे देख कर वह चौक गया। एक ट्विटर यूज़र ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट कर बताया की मिंत्रा से गलत प्रोडक्ट उसे मिला है।
Ordered football stockings. Received a triumph bra. @myntra‘s response? “Sorry, can’t replace it”.
So I’m going to be wearing a 34 CC bra to football games, fellas. Ima call it my sports bra. pic.twitter.com/hVKVwJLWGr
— Kashyap (@LowKashWala) October 17, 2021
उसने अपने लिए फुटबॉल स्टॉकिंग्स मंगवाए थे पर जब उसे पार्सल मिला तब उसमे से Triumph नाम के ब्रांड की एक ब्रा निकली। यह तो फिर भी ठीक है लेकिन हैरानी की बात है की कंपनी ने उस प्रोडक्ट को चेंज करने से इंकार कर दिया। जब इस शख्स ने कस्टमर सपोर्ट पर सम्पर्क किया तो उन्होंने उसके रिप्लाई में कहा की, ‘सॉरी, हम बदल नहीं सकते’।
Lol 😂😂
Thoughts for that girl as well jiske saath exchange hua 😬 https://t.co/qboarIB99D— Garv (ਗਰਵਿਤ) 🚜 (@imgarvmalik) October 18, 2021
Can’t wait to play football with this guy the next day 😂😂😂😂 https://t.co/qGRbvig7I1
— Tygarion Goes Gaming (@TygarionGames) October 18, 2021
😂😂😂😂Thinking of the Robot/Customercare exec who dared to reply saying “cannot be replaced” it in this age of digital era (that too after having sent a women’s inners to a Man)😂😂#Myntra #Flipkart #Amazon https://t.co/VO8QsTahwE
— ConsistentCompounder (@Santhana2911) October 18, 2021
What a disgrace. Make a mistake and then push the onus of correction on the one that’s suffering due to the mistake. @myntra https://t.co/4TrPxFA2zK
— Sharat Mathur (@sharatm76) October 18, 2021
उन्होंने लिखा, ‘फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया Triumph ब्रा मिली. मिंत्रा की प्रतिक्रिया “क्षमा करें, इसे रिप्लेस नहीं किया जा सकता” तो मैं फ़ुटबॉल खेलने के लिए 34 सीसी की ब्रा पहनने जा रहा हूँ, दोस्तों। इस शख्स का ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है और इ कॉमर्स साइटों की लापरवाही को लेकर लोग उनकी खिचाई कर रहे है। एक यूज़र ने लिखा ‘इसे आधा काट लें और इन्हें नी कैप की तरह इस्तेमाल करें’।