कभी कभी अपने सच्चे प्यार की परीक्षा देने के लिए लोगो को कई चीजों से गुजरना पड़ता है। कई लोगो को अपने कहते हुए सुना होगा की वह प्यार के लिए जान ले भी सकते है और जान दे भी सकते है पर जब प्यार पागलपन की हद पार कर जाये तो कई समस्याए आती है। ऐसी ही एक समस्या के बारे आज हम आपको बताने जा रहे है।
थाईलैंड में रहने वाला एक शख्स अपनी प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करता था पर कुछ ऐसी परिस्थिति हुई की उसे उसकी प्रेमिका से दूर जाना पड़ा और इस दौरान उसने आपने सच्चे प्यार का साबुत देने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट को ताला लगाने का फैसला किया। जिसका अंजाम बड़ा ही भयानक साबित हुआ।
शख्स अपनी प्रेमिका को यह बताना चाहता था की वह उससे कितना प्यार करता है जिस वजह से उसने अपने जेनिटल्स पर ताला लगा लिया। वह नहीं चाहता था की प्रेमिका से दूर जाने पर उसका ध्यान किसी और पर जाये या उसकी प्रेमिका उस पर शक करे इसलिए उसने अपने प्राइवेट पार्ट पर ताला मार लिया।
इस बात की जानकारी इस शख्स की माँ ने दी और बताया की उसे जिस दिन पता चला उसके ठीक दो दिन पहले शख्स की प्रेमिका घर आयी थी और वह अपनी पढ़ाई के लिए दूसरी जगह मूव कर रही थी जिसे लेकर शख्स बड़ा परेशान था और अपनी प्रेमिका को प्यार पर विश्वास दिलाना चाहता था।
उसने अपनी प्रेमिका के सामने ही प्राइवेट पार्ट पर ताला जड़ लिया। दो दिन बाद माँ ने उसके कमरे से दर्द से कराहने की आवाज सुनी और जब वह कमरे में गयी तो शख्स दर्द से कहरा रहा था। अपने बेटे की हालत देख माँ समझ गयी और जब वह डॉक्टर के पास गयी तो उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह सूज गया था। डॉक्टर ने तुरंत उसकी चाबी मंगवाई और लोक खोला, उस शख्स को हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है।