KL Rahul जल्दी ही गुप-चुप तरीके से इस एक्ट्रेस के साथ शादी करने जा रहे हैं , छुट्टियों के लिए BCCI को भेजा सीक्रेट लेटर – पढ़े पूरी खबर।

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी लम्बे समय से रिलेशनशिप में है,दोनो आए दिन मिडिया के सामने सुर्खियों में बने रहते हे, अब खबर सुनने में आई हे दोनो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हे, जिसके चलते केएल राहुल BCCI को छुट्टी के लिए लेटर लिखा था, और बोर्ड ने इसके लिए उन्हें छुट्टी भी दे दी है।

राहुल और अथिया दोनो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, खबरों के मुताबिक सुना गया हे, की केएल राहुल ने ये छुट्टियां ‘निजी काम’ के ली है. हालांकि, निजी काम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह माना गया है कि यह अथिया के साथ उनकी शादी के लिए है, आथिया शेट्टी बॉलीवुड के महशूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है। और खुद भी जानी मानी एक्ट्रेस है. इसके साथ ही आप सभी जानते ही है, केएल राहुल इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान है, वही हालही ही में खबर आई हे दोनो जनवरी के पहले सप्ताह में ही केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी शादी कर सकते हैं,

अपको बता दे केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. उन्होंने पिछले साल तक अपने रिश्ते को पब्लिक नही किया था।

बता दें, दोनो कपल  सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले ‘जहान’ में बहुत ही सिंपल और पारंपरिक तरीके से शादी करेंगे, हालांकि, तारीख की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन खबर पक्की है, कि राहुल और अथिया 2023 में शादी करने वाले हैं. एक कॉमन फ्रेंड ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्होंने सारी प्लानिंग बहुत ही चुपके-चुपके रखी है और कोई भी तारीख अभी फिक्स नही है, लेकिन यह तय है कि शादी जनवरी और मार्च 2023 के बीच हो सकती है। लेकिन अगर राहुल ने जनवरी में छुट्टी ले ली है तो इसका मतलब है कि शादी जनवरी में ही होना तय हुआ है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि केएल राहुल की शादी है या सगाई. लेकिन उनके कुछ पर्सनल कमिटमेंट्स है. इसके अलावा मुझे और किसी बात की जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top