‘धड़क’ मूवी से बालीवुड में एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अक्सा गैंग के साथ एक जबरदस्त फनी वीडियो शेयर किया है।
जाह्नवी कपूर युवा दिलों की धडकन बनी हुई हैं थोड़े ही समय मे जाह्नवी ने बालीवुड में अपना अच्छा खासा नाम कर लिया है। थोड़े ही समय में एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। हाल ही में उन्होंने Aksa Gang के साथ एक जबरदस्त फनी वीडियो शेयर किया है। इससे पहले भी कई बार जाह्नवी अक्सा गैंग के साथ वीडियो शेयर कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो मे अक्सा गैंग की पुरी टीम बेडरूम और बाथरूम में मजे कर रहे हैं। वहीं पिंक बॉडीकॉन जंपसूट में जाह्नवी बेहद बोल्ड लुक के साथ फनी एक्ट करती दिख रही हैं। अक्सा गैंग के साथ’ ये आंखे ये मस्ती’ सॉन्ग पर डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा अक्सा गैंग है सलामत- पेश करते हैं हमारा फाइनल वीडियो। मैं आपसे वादा करती हूं यह कयामत है।