सवाल : वह कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती?
जवाब : कुवारी लड़की मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है।
सवाल : वकील सिर्फ काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब : वकीलों को काला कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काले कोट को अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है,और काले रंग को शक्ति और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है.
सवाल : मक्खियां अपने हाथ बार-बार मसलती क्यों रहती हैं?
जवाब : मक्खियां अपने हाथों को मसलकर साफ करती रहती हैं, उन्हें अपने अंगों को साफ रखना होता है ताकि वे भोजन और अपने साथी खोजने और शिकारियों से बचने के लिए तुरंत उड़ सकें।
सवाल : अमित कुमार को हवाई जहाज से बाहर धकेल दिया गया, वह बच गया कैसे?
जवाब : क्योकि विमान रनवे पर खड़ा था।
सवाल : वह ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों शब्द आते हैं?
जवाब : गुलाब जामुन
Interview Question
सवाल : ok का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?
जवाब : आम तौर पर हम रोजाना इश शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसका फुल फॉर्म जानते होंगे। बता दें की OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। गौरतलब है की ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब ‘सब ठीक’ होता है, अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों के जैसा रोने लगता है
जवाब : भालू
सवाल : क्या सारे जानवरों का खून लाल होता हैं ?
जवाब : उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है। …
सवाल : कुछ लोग निंद में क्यों चलते हैं ?
जवाब : एक सर्वे के मुताबिक हमारे शरीर में स्थित क्रोमोसोम 20 की खराबी के वजह से ज्यादातर ऐसा होता है। दूसरा कारण जेनेटिक है। इसके अलावा नींद पूरी न होने, एल्कोहल, डिप्रेशन या किसी बात पर ज्यादा चिंता होने के कारण लोग नींद में चलने लगते हैं।
सवाल : लडको के किस बॉडी पार्ट में हड्डी नही होती है लेकिन प्यार करते वक़्त बहुत काम आता है?
जवाब : दिल