भूत या इंसान : कभी नहीं देखे होंगे भेड़िए जैसे दिखने वाला इंसान , जिसके पास लोग जाने से डरते हैं – पढ़े पूरी खबर।

Viral News: 17 साल के एक बच्चे का न्यूज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे बच्चा एक बीमारी से ग्रसित है जिसकी वजह से बच्चे के चेहरे पर भेड़िए की तरह बाल उग आए, जिसे देखकर हर कोई डर जाता है।

यह मामला मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले ललित पाटीदार का हे, यह एक बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। अपको बता दे ललित वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित हैं. इस बीमारी में चेहरे पर बाल उग आते हैं। इसलिए इस बीमारी से पीड़ित लोगों का चेहरा भेड़िए की तरह लगने लगता है।

 

ललित ने ब्रिटिश अखबार से बात करते समय बताया था कि उनके पिता एक किसान हैं और वो एक सामान्य घर से आते हैं. लिलत कक्षा 12 के छात्र हैं। आगे ललित ने बताया की उसे ये बीमारी बहुत छोटे से है, जिसकी वजह से उनके फेस पर बाल होने से सभी बच्ची उनसे डर जाते थे और कोई उनसे बात भी नहीं करता था, लेकिन उस  समय ललित को समझ नहीं आता था कि आखिर लोग उनसे डरते क्यों हैं फिर बाद में बड़े होने पर उन्हें एहसास हुआ कि वो बाकियों से से अलग हैं। ललित ने आगे बताया की जब वह लगभग छह या सात साल का नहीं हो गया, तब तक मुझे वास्तव में कुछ भी अलग नहीं लगा. तभी मैंने पहली बार नोटिस किया कि मेरे पूरे शरीर पर बाल बढ़ रहे हैं।

ललित के दोस्त बंदर कह कर चिड़ाते हे

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे स्कूल के साथी मुझे चिढ़ाते थे, वे मुझ पर ‘बंदर बंदर’ चिल्लाते थे, लोग मुझे बताते हैं कि यह बहुत डरावना है, और लोग मुझे भूत कहकर चिढ़ाते हैं, ललित ने आगे कहा मुझे इसके चलते कई चीजें सीखने को मिलीं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे यह सीखने को मिला कि मैं एक मिलियन में एक हूं, मुझे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए।अपको बता दे हाइपरट्रिचोसिस दो तरह के होते हैं, पहला सामान्यीकृत हाइपरट्रिचोसिस होता है जिसमें पूरे शरीर में बाल होते हैं. दूसरा, स्थानीयकृत हाइपरट्रिचोसिस है जिसमें एक निश्चित एरिया में ही बाल उगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top