आप सब जानते है की सोशल मीडिया पर शादी ब्याह से जुड़े कई वीडियो हर रोज आते है और उनमे से कुछ आते ही वायरल हो जाते है और ऐसे वीडियोस काफी लम्बे समय तक देखे जाते है। आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है।
यह वीडियो एक दुल्हन का है, इसमें इस लड़की ने जो बात कही है वह सुन कर आप आपकी हसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को अब तक हजारो बार देखा जा चूका है और कई लोगो ने इस पर रियेक्ट भी किया है। यह वीडियो शादी से पहले का देखा जा रहा है।
इसमें आप देख सकते है दुल्हन पूरी तरह से तैयार है और वेन्यू हॉल में जाने ही वाली होती है और इस बिच वाल ग्लास में वोडका पीती नजर आती है। तभी उसके मुँह से गंदी बात निकल जाती है और वह कैमरा में रिकॉर्ड हो जाता है। उसके बाद जो दुल्हन कहती है उससे सुन कर हसी नहीं रुक पायेगी।
View this post on Instagram
अपना ग्लॉस खत्म करने के बाद दुल्हन सामने खड़ी लड़की से कहती है शादी के टाइम मैं जब बैठी होंगी, जब फेरे शुरू हो जाएंगे, वोदका ले आना। उसके बाद दुल्हन कहती है वह सुन सबको हसी आ जाती है वो कहती है “मैं ऐसे-ऐसे करूं तो मतलब, लेकर आ जाना और बोलना कि मैम जूस पी लो…।