Viral Video : दिल टूटने के गम में डूबी लड़की को कुत्ते ने भी भिगो डाला

Dog Funny Video

सोशल मीडिया पर आये दिन नए – नए वीडियोस आते रहते है। अभी वायरल इस वीडियो में एक लड़की नीचे मुँह करके बैठी हुई है लेकिन उसके बाद उसके साथ जो होता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

इंटरनेट पर कुछ वीडियोस हमारा मनोरंजन कराती है तो कुछ हमे इमोशनल कर देती है। हाल ही में वायरल यह वीडियो आपको खूब हंसाने वाला है। जिसमे एक लड़की को देख कर लग रहा है की वह रो रही है, शायद उसका दिल टूट गया है।

Dog Funny Viral Video

वायरल वीडियो में एक लड़की सड़क के किनारे बैठी हुई है। मास्क लगाए हुए यह लड़की सर को नीचे झुका के बैठी हुई है। इसको देखकर लग रहा है कि यह रो रही है। उसके बाद अचानक से एक कुत्ता कही से उसके पास आता है और पैर उठाकर लड़की के पीछे कपडे पर सू- सू कर देता है। जिसके बाद लड़की को एक दम पीछे गरम – गरम लगता है और वह खड़ी हो जाती है। इस वीडियो को देखकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memewala (@_clip_meme)

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर _clip_meme नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। काफी लोगो ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया और इस पर लोगों ने कमैंट्स के माध्यम से अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएँ भी शेयर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top