सोशल मीडिया पर डांस वीडियो (Dance Video) का दौर काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में लोग घरों में ही शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। कुछ लोग तो डांस वीडियो के माध्यम से ऐसा बवाल मचा रहे हैं कि देखकर वीडियो एक बार में दिल ही नहीं भरता। ऐसा ही आजकल बवाल मचाने के लिए एक भाभी जी ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने ठुमके से पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है। उन्होंने जिस तरह से बवालिया डांस किया है उसे देखकर हर कोई अपने आप को संभालते हुए नजर आ रहा है।
पिंक ग्रीन साड़ी में ढाया कहर
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे भाभी जी ने जिस तरह से डांस किया बहुत बवाल मचा दे रहा है, उन्होंने पिंक कलर और ग्रीन कलर कॉन्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है, ऊपर से उनके मेकअप ने जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं, उसे लोग देखते रह जा रहे हैं।
भाभी ने स्टेज पर मटकाई कमर
इसके बाद पतली कमर वाली भाभी ने गाना भी ऐसा चुना जिसे सुनते ही दिल मचल जाए। वीडियो में भाभी जी के एक्सप्रेशन और डांस से बवाल मचाया कि दिलों पर छुरियां चलनी जैसी स्थिति बन गई है। दिल को संभाल नहीं पा रहे लोग और भाभी जी की सुंदरता में पागल होते जा रहे हैं।
अपने स्टेप्स से लोगो का दिल जीता
View this post on Instagram
इनका यह डांस स्टैप बेहद दिलचस्प लग रहा है, लोगों को इनका डांस खूब पसंद आ रहा है, इस गाने पर भाभी जी के चेहरे का एक्सप्रेसन देख लोग अपना दिल हार जा रहे हैं, भाभी जी बड़े ही खुशनुमा अंदाज में छत पर डांस कर अपने डांस का जलवा बिखेर रही है। सभी इनके इस डांस विडियो को ढेरों प्यार दे रहे हैं, भाभी जी का यह डांस विडियो लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है।
लोगो ने दी अपनी प्रतिक्रिया
यह विडियो सोशल मीडिया पर “sakshijaswant” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस विडियो को ढेरों लोगों ने देख अपना मनोरंजन किया है, अब तक में इस विडियो पर 4 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने भाभी जी के इस डांस विडियो पर जम कर कमेंट किया है।