आपने अक्सर ऐसा देखा होगा की कई बार कुछ इंसान ऐसी उचाई वाली जगहों पर फस जाते है जहाँ से उन्हें निकालना बड़ा मुश्किल हो जाता है। पर ऐसे में हम कुछ तो जुगाड़ लगाने की कोशिश करते ही है। उचाई से उतरने के लिए कुछ लोग कूद जाते है तो क्कुह लटककर जमीन पर आना चाहते है पर आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहे है उसे सुन आप हैरान रह जायेंगे।
ऐसी ही कुछ उचाई वाली स्तिथि में फसी औरते सामने आयी है जिन्हे उतरने के लिए JCB मशीन बुलाना पड़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस देसी जुगाड़ वीडियो को खूब देखा जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है की एक ट्रक के पिछले हुस्से में दर्जनों महिलाये सफर कर रही थी और जब उन्हें एक स्थान पर उतरने के लिए ट्रक को रोका गया जहाँ उन्हें जमीन पर कूदकर या लटककर निचे उतरना पड़ता तो उन्होंने साफ मना कर दिया।
जिस वजह से उन्हें निचे उतरने के लिए JCB मशीन बुलानी पड़ी, हेना यह बड़ी ही हैरानी वाली बात जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो आप भी हैरान हो जायेंगे। जैसे ही जेसीबी मशीन आयी तो उन महिला को उसके डिगिंग मशीन वाले हिस्से पर खड़ा करके नीचे उतारा जाने लगा, यह सब देख महिलाये हसने लगी।
View this post on Instagram
एक बार में कई महिलाओं को जेसीबी के द्वारा निचे उतारा गया, यह वीडियो देख बड़ा ही अचम्भा होगा की ऐसा भी देसी जुगाड़ लगाया जा सकता है। यह वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जुगाड़ू लाइफ हैक नाम अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है ‘देसी जुगाड़ लाइफ’ और यूज़र्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।