हरियाणा की एक नयी डांसर जिसने अपने डांस से लोगो को दीवाना बना लिया है। श्रेया चौधरी हरियाणा की एक नयी उभरती हुई डांसर साबित हो रही है। यहाँ डांसर हरियाणा की नंबर 1 डांसर सपना चौधरी को पूरी तरह टक्कर दे रही है। श्रेया चौधरी की फिजीक सपना चौधरी की तुलना में ज्यादा स्लिम ट्रिम है और यही वजह है कि वह अपने डांस में वो कमाल के स्टेप भी कर जाती हैं जो देखने में मुश्किल लगते हैं।
यहाँ तो हम सब जानते है की हरियाणवी डांसर्स में सबसे पहला नाम सपना चौधरी का ही आता है। सपना अपने करियर में शिखर पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बेशुमार शोहरत और लोकप्रियता देख ली है। बिग बॉस में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गयी है। लेकिन पब्लिक इंवेंट्स में होने वाले डांस में सपना अब उतनी सक्रिय नहीं हैं, ऐसे में तमाम ऐसी डांसर्स हैं जो तेजी से लोकप्रिय होती जा रही हैं। उनमे एक नाम है श्रेया चौधरी। श्रेया के ठुमके और उनकी लचकती कमर के दीवानों की तादात तेजी से बढ़ती जा रही है।
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी उनके वीडियो आए दिन वायरल हो जाते हैं। अगर हम बात करे सपना की तो सपना चौधरी माँ बन चुकी है ऐसे में उन्होंने परिवार की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है। ऐसे में पब्लिक इवेंट्स में डांस करने वाली श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) की पॉपुलैरिटी अब तेजी से बढ़ रही है। श्रेया चौधरी की फिजीक सपना चौधरी की तुलना में ज्यादा स्लिम ट्रिम है और यही वजह है कि वह अपने डांस में वो कमाल के स्टेप भी कर जाती हैं जो देखने में मुश्किल लगते हैं।
टीवी शो बिग्ग बॉस का हिस्सा बनने के बाद सपना की पॉपलुआरिटी देश भर में हो गयी है। हालांकि इसी दौरान सपना चौधरी ने काफी वेट भी गेन कर लिया था। पहले सपना पब्लिक इवेंट्स में डांस करके दर्शकों का मनोरंजन करती रही हैं। उस समय उनकी फैन फॉलोइंग लाखो में थी।