ऊंट ने किया भौक रहे कुत्ते को Kiss, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Camel Dog Kiss Viral Video

आप जानते है की जानवरो में सबसे ज्यादा वफादार कुत्ते को माना जाता है, अक्सर कहते है की कुत्ते मनुष्य के वफादार मित्र होते है और वह अपने मालिक की हर बात को अच्छे से समझता है और उसके मालिक भी उससे बहुत प्यार करते है। आप भी जानते है की कुत्तो की आदत होती है की घर में आने वाले कोई भी नए इंसान को देख कर वह भोकने लग जाता है।

Camel Dog Kiss

आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा आरहे है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आप देख सकते है इस वीडियो में एक छोटा सा कुत्ता एक ऊंट को देख कर जोर जोर से भोकने लगता है पर उसके बाद जो होता है वह काफी मजेदार है। यह वीडियो सोशल मीडिया साइट रेड्डिट पर वायरल हुआ है।

बहुत से लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है, लोगो को यह वीडियो बहुत पसंद आरहा है। आप भी देखे की इस वीडियो में एक छोटा सा डौगी जोर जोर से भोंक रहा है और भोंकते भोंकते ऊंट के काफी पास पहुंच जाता है उसके बाद भी ऊंट कुछ नहीं करता है लेकिन जब ऊंट उसके काफी पास आजाता है तो वह निचे झुकता है और उसे एक प्यारी सी किस कर देता है।

आपको बता दे की ऊंट का उस डौगी के प्रति प्यार देख कर लोग काफी खुश हो रहे है। लोगो का मानना है की एक अबोल जानवर द्वारा अपने से छोटे प्राणी के प्रति इस व्यवहार को लोगो को एक उदाहरण की तरह लेना चाहिए। लोग इस वीडियो को लाइक करने के साथ कमेंट भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top