इंस्टाग्राम पर सहदेव का गाना काफी ज्यादा वायरल होने के बाद सहदेव इंडियन आइडल के मंच तक पहुंच गए। इसके बाद मोस्ट पाप्युलर रैपर सिंगर बादशाह ने भी सहदेव के साथ इस गाने को रीक्रिएट करके लांच कर दिया। सहदेव जैसे ही सोशल मीडिया पर एक ओर लड़के का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। अजमल सिनान नाम के इस लड़के का गाया हुआ गाना ‘बहारों फूल बरसाओ’ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। अजमल की आवाज इतनी मीठी हैं कि लोग उन्हें सुने बिना रह नहीं पा रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनकी आवाज़ की तारीफ़ किये जा रहे है।
अजमल को गाना गाने का बड़ा शौक है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग गाने को गाते हुए उनके कई वीडियोज मौजूद हैं। उनका यह वायरल हुआ सांग मूल रूप से मोहम्मद रफी ने गाया था। अजमल की आवाज की मीठास इतनी है कि इसे सुनने वाले मदहोश हुए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में यूजर्स इसे असली टैलेंट बता रहे हैं। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि बचपन का प्यार को वायरल कर दिया, अब इसे भी वायरल कर दो।
View this post on Instagram
काफी लोगों का कहना है कि यह गाना सहदेव के गाये गाने बचपन का प्यार से भी अच्छा है। अजमल का वीडियो वायरल होने से उसे भी उम्मीद जगी है कि उसे उचित पहचान मिल पाएगी।