क्रिकेट के इन धुरंधर खिलाडियों पर बनी है फिल्म जानिये बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा?

बॉलीवुड में क्रिकेट पर आधारित काफी फिल्मे बन चुकी है और आने वाले समय में कुछ ऐसी और फिल्मे देखने को मिल सकती है| क्रिकेट प्रेमियों को फिल्म शाबाश मिट्ठू जिसमे तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएगी और दूसरी तरफ फिल्म 83 का भी लोग 2 साल से इंतज़ार कर रहे है | चलिए जानते है की क्रिकेटरों की बायोपिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस में कैसा रिस्पोंस मिला और आने वालो फिल्मो के क्या ख़ास हो सकता है|

MS Dhoni: The Untold Story

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी| इस फिल्म को क्रिकेटरों की बायोपिक में सबसे सफल फिल्म बताया गया है| इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस में 216 करोड़ की कमाई की थी|

Azhar

अजहर फिल्म 2016  में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी, यह फिल्म टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी थी| अजहर फिल्म में इमरान हाश्मी लीड रोल में नजर आये थे और यह फिल्म काफी चर्चा में भी रही थी| पर इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस नही मिल पाया और खास कमाल नही दिखा पायी|

Sachin: A Billion Dreams

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जब क्रीज पर होते थे तब उनके फैन्स और दर्शको का रोमांच एक अलग ही स्तर पर दिखाई देता था| सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान् कहा जाता है| सचिन पर बनी फिल्म बायोपिक से ज्यादा डॉक्युमेंट्री लगा रही थी| इस फिल्म को क्रिटिक्स की द्रष्टि से पॉजिटिव रिसपोंस मिला परन्तु यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 76 करोड़ का बिसनेस ही कर पायी थी|

 Shabash Mitthu

इस फिल में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएगी यह मूवी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज की बायोपिक बताई जा रही है

83 

इस फिल्म में रणबीर सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे| यह फिल्म 2020 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन  lockdown के चलते यह रिलीज़ नही हो पायी लेकिन जून 2021 में यह रिलीज़ हो सकती है| इस मूवी को कपिल देव की बायोपिक बताया जा रहा है

इस भेड़ की कीमत है 1.5 करोड़ रूपये, “मोदी” नाम पड़ गया, जानिये इसकी खुबिया

इस पेड़ की सुरक्षा मिलिट्री वाले करते है | सालाना 15 लाख खर्च होते है, जानिए रहस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top