आप सब के चहेते टीवी शो “भाभी जी घर पर है” से घर घर पर अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर Shubhangi Atre ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से हर किसी की आहे भर दी हैं। Shubhangi Atre ने जब भी अपनी फोटो शेयर की है तब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी गई हैं। हर कोई इनके संस्कारी भाभी से ले कर हॉट भाभी तक के लुक को काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ हैं।
अंगूरी भाभी ने पहना ऐसा टॉप की ब्रा भी नहीं छुपी
अंगूरी भाभी फेम Shubhangi Atre ने अपनी हाल ही हुए फोटो शूट के कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये है जिसके बाद से इंटरनेट पर हल्ला मच गया हैं। फोटो देख कर उनके फैंस के दिलों की गर्मी बढ़ गई हैं। हर किसी को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा हैं।
View this post on Instagram
Shubhangi Atre ने अपने हालिया फोटोशूट में साड़ी छोड़ कर क्रीम कलर का क्रोशियल स्टाइल नेटेड टॉप पहना है जिसमे उनकी एनिमल प्रिंटेड ब्रा साफ़ साफ़ नजर आ रही हैं। Shubhangi Atre का यह बोल्ड लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। बता दे की शुभांगी अपने फोटो में किसी गार्डन में बैठी दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
शुभांगी अत्रे “भाभी जी घर पर है!” शो के अलावा “कस्तूरी”, “दो हंसों का जोडा” और “चिड़िया घर” जैसे लोकप्रिय शो में अभिनय करने के लिए भी जानी जाती हैं।