आज हम आपसे हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल डकोटा जॉनसन के बारे में बात करने जा रहे है, यह अपनी निजी जिंदगी के लिए अक्सर काफी चर्चा में रहती है। ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ में एना के किरदार से खास पहचान बनाने वाली डकोटा ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में आ गयी है।
दरअसल डकोटा ने एक कार्यक्रम में कह दिया की वह एक से’क्स टॉय का इस्तमाल करती है इसी के साथ इन्होने अपनी पसंद भी बता दी। डकोटा जॉनसन के से’क्स टॉय बनाने एक कंपनी में काफी शेयर हैं, इनसे एक कार्यक्रम में इस कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर सवाल हुए। जिसके बाद डकोटा ने जानबूझकर कहा या फिर गलती से कहा पर उन्होंने ब्रांड के बारे में बात करते हुए अपनी निजी पसंद का भी खुलसा कर दिया।
उन्होंने कंपनी को लेकर कहा की इसके प्रोडक्ट कमाल के है और अगर आप एक गुलाबी डिल्डो रखती है तो यह कमाल का है, पर उन्होंने कहा की यह मेरा वाइब नहीं है लेकिन मुझे ऐसा लगता है की यह गुणवत्तापूर्ण यौ’न उत्पादों में से एक है और इन्होने कंपनी के कई नए प्रोडक्ट्स के बारे में भी बात की।
हाल ही में डकोटा ने एक इंटरव्यू में कहा जो काफी वायरल हुआ, जिसमे इन्होने अपनी से’क्सशुऐलिटी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा में अपनी जिंदगी में एक ऐसे फेज से भी गुजरी हूँ जब में एक लड़की की और आकर्षित हो गयी थी। आपको बता दे डकोटा एक फ़िल्मी परिवार से है और उनके पिता अभिनेता मेलानी ग्रिफिथ है और उनकी दादी टीपी हेडरन भी अभिनेत्री थी।