सोशल मिडिया फेमस होने के लिए आए दिन कई लोग अपने अलग अलग टैलेंट की विडियो बना कर मिडिया पर अपलोड करते रहते हैं, जिसमे कई विडियो तो वाकई में शानदार होते है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है, और साथ ही विडियो वायरल होते ही सभी को पता चलता हे की हमारे देश में कई टैलेंट से भरे लोग हे, अभी हालही में ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा हे, को एक आदमी का हे, जो बांसुरी बजा रहा है. मजे की बात यह है कि बांसुरी बजाकर यह कई तरह की आवाजें निकाल रहा है
टेलेंट देख कर सभी सोच में पड़ गए
यह विडियो एक बासुरी बेचने वाले का हे, लेकिन इस शख्स का बासूरी बेचने का अंदाज इतना गजब का हे, वह बसूरी से अलग अलग आवाज निकाल रहा हे, जो काफी शानदार हे, जैसा की आप देख सकते हे, सबसे पहले वह पुलिस के सायरन की आवाज निकालता है. इसके बाद एंबुलेस और फिर कुत्ते की भी आवाज निकालता है. यह देखकर आसपास वाले लोग हैरान होकर हंसने लगते हैं. वहां मौजूद लोग इस टैलेंट को देखकर चोक जाते है, की आखिर कैसे एक बासुरी से इतनी तरह की आवाजे निकाली जा सकती है। अपको बता दे यह वीडियो एक रिटायर्ड आईपीएस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो का क्रेडिट व्हाट्सएप को दिया है।
जेसे ही यह विडियो सोशल मिडिया पर अपलोड हुआ, सभी लोग उस आदमी के टैलेंट की काफी तारीफ कर रहे हे, साथ ही विडियो को लोग काफी पसंद भी और जायदा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हे, अभी तक वीडियो को हजारों लाइक और व्यू भी मिल चुके हे, वही एक यूजर ने लिखा कि अपने देश में कलाकारों की कमी नहीं है तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत देश इसीलिए महान है क्योंकि यहां ऐसे ऐसे टैलेंट भरे पड़े हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
देखें वायरल वीडियो:
Talent has no boundaries…
Source:wa pic.twitter.com/YhoPUtKKA2— Dr K Venkatesham IPS (retd) (@Venkatesham_IPS) November 16, 2022