सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो एक पिता और उसकी बेटी से जुड़ा है जिसमे बच्ची के पिता खाना मांगते हैं। तो बच्ची बीच में बोलती है, आज आप पानी पी कर सो जाओ, बच्ची की क्यूटनेस देख सभी उसके फेन हो गए है,वही बच्ची का ये मजेदार विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बच्ची के नखरे सुन आप भी मुस्कराएंगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हे,पति अपनी बीबी से खाना मांगता है तभी बीच में उनकी बच्ची बोल पड़ती है, और अपने पापा से कहती है “मम्मी खाना बना बना कर थक गई है” आप पानी पीकर सो जाओ, आपने सुबह ही तो खाना खाया था। उसके पापा हसी आ जाती और आगे कहते बेटा मुझे फिर से भूख लग रही तो फिर बच्ची क्यूट सा जबाबा देती “ पापा आप ज्यादा खाना खाओगे तो आपके टमी में दर्द होगा और फिर आपको डॉक्टर के पास लेकर जाना पड़ेगा” और में भी थक गई हु। अपनी बेटी के क्यूट नखरे देख पापा पिघल जाते है, वही बच्ची का ये क्यूटनेस से भरा विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हे,
सोशल मिडिया के प्लेटफार्म पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर kavitakpr30 नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है, सभी ही विडियो को अभी तक हजारों लाइक और व्यू भी मिल चुके हे, और इस पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram