लश बोटानिका की काफी वीडियो सोशल मीडिया पर आती रहती है। लश को फार्ट क्वीन कहा जाता है इसके फार्ट के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा रहते है। हाल ही में लश ने यूट्यूब पर इस बात का खुलासा किया की वे कमरे के सामने फार्ट करने क लिए तैयार नहीं थी। लेकिन फिर उन्हें लोगो से फार्ट करने के लिये पॉजिटिव रिएक्शन मिले तब उन्होंने फार्ट की कई और वीडियो भी शेयर की इसके लिए लोग उन्हें पैसे देने क लिए भी तैयार थे।
लश ने इस बात का भी खुलासा किया की उनके लिए हर टाइम फार्ट करना आसान नहीं होता इसके लिए उन्हें खर्च भी करना पड़ता है एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया की परमेसन चीज़ (एक तरह का पनीन) अक्सर उसके फार्ट्स को “सल्फ़री” बना देती है और मोज़ेरेला चीज़ उसे “बबली” आवाज देती है।
लश ने बताया की वह केवल फार्ट वीडियो बनाकर एक दिन में $4,000 कमा चुकी हैं। हालांकि, इतनी बार फार्ट करना उसके लिए आसान काम नहीं है। इसके लिए उन्हें हैवी डेरी आइटम खाना होते है इसलिए वह एक वीडियो बनाने के लिए $175 डॉलर यानी 12,000 रुपये लेती है।
लश ने अपने अजीब से एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया की एक बार उन्होंने एक कस्टमर के लिए लालीपॉप पर फ्लेवर्ड फार्ट किया था। और एक बार उन्होंने एक कस्टमर के लिए ट्रैन में छोटी सी मूर्ति पर फार्ट किया था। इतना ही नहीं कह बोटॉनिका का कहना है की जिस जार में वह फार्ट करती है वह उसे भी सेल करती है।