इस खास सब्जी की गंध से भी महिलायें हो जाती है रोमांटिक, नहीं रहता खुद पर काबू

Couple News

आप भी अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए क्या क्या नहीं करते होंगे, अक्सर महिलाये अपने पार्टनर की खुशी के लिए अपने आप को उनके हिसाब से ढाल लेती है। कई बार कई तरह के परफ्यूम गिफ्ट करते है या फिर कुछ स्पेशल सरप्राइज प्लान करते है। पर आज जो हम बताने जा रहे है वह तरीका बड़ा ही अलग है आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

Couple lifestyle

आपने कभी सोचा है की किसी सब्जी से आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते है, नहीं सोचा होगा। पर आज हम आपको एक ऐसी ही सब्जी के बारे में बताने जा रहे है जो आपके साथी को करीब लाएगी और आपके बोरिंग रिश्ते को रोमांटिक कर देगी। आपको बता दे की वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार हवाई आईलैंड के पास एक खास किस्म का मशरूम पाया जाता है।

आपको बता दे की इस मशरूम की खासियत है की इसकी गंध महिलाओं को कामुक बनाती है। खबरों के अनुसार हवाई के ज्वालामुखी की तलहटी पर उगने वाले इस मशरूम पर 15 सालो से वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे है। यह शोध में पाया गया है की इस तरह के मशरूम की स्मेल से महिलाये रोमांटिक हो जाती है। इस बात को कन्फर्म करने के लिए करीब 20 महिलाओं और 35 पुरुषो पर एक्सपेरिमेंट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top