आप अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार और विश्वास अपने पति पर करते है, आप उन्हें अपनी लाइफलाइन मानते है और अगर आपके भरोसे की आड़ में वह आपके साथ हिंसात्मक रवैये की सारि हदे पार कर दे तो आप क्या करेंगे। आज एक महिला ने एक ब्लॉग के जरिये अपने जीवन की सच्चाई को सामने लाया है।
महिला ने इस ब्लॉग में लिखा है, “मैं एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हूं जिससे मैं सबसे ज्यादा विश्वास करती थी। लेकिन अब मेरे मन में एक साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं। जिसमें एक उसका से’क्स को लेकर सनक भी है।” महिला ने आगे बताया की उसका बॉयफ्रेंड उसे उसके एक दोस्त के साथ पो’र्न वीडियो बनाने और प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए कहता है।
यह मामला अमेरिका का है यहां दोनों शख्स एक दूसरे पर पहली ही नजर में फ़िदा हो गए थे और उसके बाद कई महीनो तक दोनों ने साथ में वक्त गुजारा, फिर उसने बताया की पिछले साल के मुकाबले इस साल हम मिल नहीं पाए पर वीडियो कॉल्स के जरिये हम एक दूसरे से जुड़े रहे। वह अमेरिका जाने की सोच ही रही थी की उसके बॉयफ्रेंड ने उससे से’क्स को लेकर काफी अजीबोगरीब सवाल पूछे।
जिसके बाद से ही से’क्स पर उसकी मानसिक विकृति मेरे दिमाग में घर कर गयी और उसके बाद उसके एक सवाल ने मुझे तोड़ दिया। जब उसने मुझसे पुछा कि क्या मेरी सात साल की बेटी के आस-पास न’ग्न अवस्था में रहना ठीक होगा।