अंधा बॉयफ्रेंड पाकर बेहद खुश है ये लड़की, वीडियो में गिनाए 5 सबसे बड़े फायदे

Benefits of blind bf

आज के जमाने में लड़कियां अपने पार्टनर से कई तरह की उमिद्दे करती है की उनका बॉयफ्रेंड या हस्बैंड ऐसा हो और हर पार्टनर अपनी फीमेल पार्टनर पर नजर बनाये रखते है। कई महिलाये इन चीजों से आजादी चाहती है। ऐसे में एक महिला ने ब्लाइंड बॉयफ्रेंड बनाया है और उसने ये भी बताया है की ब्लाइंड बॉयफ्रेंड होने के क्या क्या फायदे है।

blind bf benefits

एक विदेशी महिला ने एक वीडियो बनाकर टिकटोक पर पोस्ट किया और ब्लाइंड बॉयफ्रेंड होने के पांच बड़े फायदे बताये। उसका कहना है की वह केसा दीखता है यह मायने नहीं रखता बल्कि वह ब्लाइंड है इसके कई फायदे है। यह वीडियो निया एस्पेरांज़ा ने टिकटोक पर पोस्ट किया है और बताया है की वह अपने बॉयफ्रैंड की डिसएबिलिटी को निगेटिव के बजाए एडवांटेड क्यों मानती है।

benefits of blind bf

Reason First : उसका कहना है की अगर आप चाहते है की आपका पार्टनर किसी और लड़की की तरफ न देखे तो ऐसे व्यक्ति की तलाश में लग जाईये।

Reason Second : आगे उसने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसी दिखती हूं और खास तौर पर मुझे अपने बालों को संवारने नहीं पड़ते और उसे दिखाने के लिए मुझे तैयार होने की जरूरत नहीं होती।

Reason Third : उसने अगला कारण बताते हुए कहा की में खुश हु मेरा बॉयफ्रेंड देख नहीं सकता क्योकि मुझे उससे गिफ्ट छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती जो की ज्यादातर कपल्स में होता है।

Reason Fourth  : अगला कारण बताते हुए कहा की उसे कभी नहीं पता होता की में उसे कैमरा में रिकॉर्ड कर रही हूँ।

Reason Fifth : सबसे आखिरी कारण यह है कि कभी बैकसीट ड्राइविंग नहीं करनी पड़ती।

इनके इस वीडियो पर लोग तरह तरह की कॉमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि आपके सभी ह्यूमर बेहद ही पसंद आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top