आज के जमाने में लड़कियां अपने पार्टनर से कई तरह की उमिद्दे करती है की उनका बॉयफ्रेंड या हस्बैंड ऐसा हो और हर पार्टनर अपनी फीमेल पार्टनर पर नजर बनाये रखते है। कई महिलाये इन चीजों से आजादी चाहती है। ऐसे में एक महिला ने ब्लाइंड बॉयफ्रेंड बनाया है और उसने ये भी बताया है की ब्लाइंड बॉयफ्रेंड होने के क्या क्या फायदे है।
एक विदेशी महिला ने एक वीडियो बनाकर टिकटोक पर पोस्ट किया और ब्लाइंड बॉयफ्रेंड होने के पांच बड़े फायदे बताये। उसका कहना है की वह केसा दीखता है यह मायने नहीं रखता बल्कि वह ब्लाइंड है इसके कई फायदे है। यह वीडियो निया एस्पेरांज़ा ने टिकटोक पर पोस्ट किया है और बताया है की वह अपने बॉयफ्रैंड की डिसएबिलिटी को निगेटिव के बजाए एडवांटेड क्यों मानती है।
Reason First : उसका कहना है की अगर आप चाहते है की आपका पार्टनर किसी और लड़की की तरफ न देखे तो ऐसे व्यक्ति की तलाश में लग जाईये।
Reason Second : आगे उसने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसी दिखती हूं और खास तौर पर मुझे अपने बालों को संवारने नहीं पड़ते और उसे दिखाने के लिए मुझे तैयार होने की जरूरत नहीं होती।
Reason Third : उसने अगला कारण बताते हुए कहा की में खुश हु मेरा बॉयफ्रेंड देख नहीं सकता क्योकि मुझे उससे गिफ्ट छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती जो की ज्यादातर कपल्स में होता है।
Reason Fourth : अगला कारण बताते हुए कहा की उसे कभी नहीं पता होता की में उसे कैमरा में रिकॉर्ड कर रही हूँ।
Reason Fifth : सबसे आखिरी कारण यह है कि कभी बैकसीट ड्राइविंग नहीं करनी पड़ती।
इनके इस वीडियो पर लोग तरह तरह की कॉमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि आपके सभी ह्यूमर बेहद ही पसंद आए।