गर्लफ्रेंड संग रोमांस करते-करते गलत जगह कर दिया टच, डोर बेल कैमरे ने खोल दी पति की पोल

BF touch gf unwanted body parts during romance

आज हम आपके लिए एक मामला लेकर आये है जिसमे एक महिला ने अपने पति की पोल खोलते हुए उसे अपनी जिंदगी से बहार निकाल दिया है इसकी वजह यह है की वह उसके साथ धोखा कर रहा था। इस मामले में महिला ने बताया की उसके पति का किसी और महिला के साथ संबंध था और वह लगातार उससे जूथ बोल रहा था।

पर एक दिन अचानक टेक्नोलॉजी की मदद से उसने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया। दरअसल महिला के अनुसार उसने अपने पति को घर के बहार एक महिला के साथ देखा जो सेमि न्यूड हालत में थी और उस अनजान महिला को विदा करते हुए दोनों ने एक दूसरे को किस किया और उसके बाद महिला के पति ने उसे गलत जगह पर टच भी किया।

gf bf news

पर पति को इस बात की बिलकुल भी भनक नहीं थी यह पूरा सिन डोर बेल में लगे कैमरा में कैद हो गया। जिसके बाद महिला ने अपने पति को धोखेबाज कहा और उसे छोड़ने का फैसला कर लिया। महिला ने कहा इससे पहले वह कई बार उसे फैमिली ट्रिप पर चलने का कहती है तो वह बीमारी का बहाना बनाकर जाने से मना कर देता है।

इस कैमरा की फुटेज को महिला ने Tik Tok पर शेयर करते हुए लिखा “जब आपका पति प्लान की हुई फैमिली ट्रिप पर साथ जाने के लिए काफी बीमार हो”। महिला के पास पति से अलग होने का आधार है, इनके इस शेयर किये वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कुछ लोग कमैंट्स में महिला का ही मजाक उड़ा रहे है एक यूज़र ने लिखा “अच्छा हुआ ऐसे धोखेबाज पति से अब तुम्हें छुटकारा मिल जाएगा”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top