सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक साली एक रस्म के दौरान अपने जीजा से नेक मांगती नज़र आ रही है। और जीजा के मना करने पर साली बड़ा फनी सा जवाब भी देती है।
शादियों में दूल्हा – दुल्हन के साथ सबसे ज्यादा लाइम लाइट में दुल्हन की बहन भी होती है। किसी भी शादी के समय जीजा – साली की जोड़ी की बात ही कुछ और होती है। अभी ऐसे ही एक पाकिस्तानी शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
हर धर्म के अपने अलग रीती – रिवाज होते है। जिस तरह हिंदू रीति में शादियों में दुल्हन की बहन अपने जीजा यानी कि दूल्हे के जूते चुराती और बदले में नेक मांगती है। वैसे ही अन्य धर्मों की शादियों में भी ऐसी रस्में होती हैं। मसलन – मुस्लिम शादियों में सालियां अपने दूल्हा भाई को दूध पिलाती हैं और उसके बदले नेक लेती हैं। ऐसा ही कुछ दूध पिलाई की रस्म का वीडियो अभी देखा जा रहा है।
यह वीडियो पाकिस्तान के एक शहर फैसलाबाद का है। वीडियो में साली अपने जीजा से दूध पिलाने के बदले मोटा नेक मांगती है। नेक की रकम सुनते ही दूल्हा दूध पीने से ही इनकार कर देता है। तब साली बोलती है, “ठीक है आपको दूध नहीं पीना है तो 50 हजार रुपये ही दे दें। इसके बाद तो दूल्हा बगलें ही झांकने लगता है.”
View this post on Instagram
दूल्हा जब बार – बार मना करता है तो साली बड़ी स्टाइल में बोलती है ‘अरे ढेर सारे बादाम और ड्राई फ्रूट्स वाला दूध है. यही देखकर पैसे दे दीजिए.’ इस बीच उनकी एक रिश्तेदार भी इस सौदेबाजी में साली का सपोर्ट करती है और कहती है, ‘उसे पैसे दे दें.’ इस दौरान वह यह अहसान जताना भी नहीं भूलती कि पहली बार है इसलिए दुल्हन की बहन इतना नेग मांग रही है, वरना साली पेशे से डॉक्टर है और उसके लिए 50 हजार रुपये कोई मायने नहीं रखते हैं। इस मजेदार साली – जीजा के वीडियो को इंस्टाग्राम के @studioazusaeedphotography अकाउंट से शेयर किया गया है।