Bride Groom Video : इंस्टाग्राम हो या फेसबुक या फिर यूट्यूब, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह की reels बनाते है। जिसे लेकर लोगों में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में से एक दुल्हन का वीडियो सामने आया है।
विडियो में वह बिना किसी की परवाह किए हुए स्कूटी चलाते हुए बिंदास नजर आ रही हे, वह सड़क पर दुल्हन के लिबास में लहंगा पहने हुए स्कूटी पर घूम रही है। और वह स्कूटी चलाते वक्त रील्स बनाते हुए बॉलीवुड फिल्म “एक्शन रिप्ले“ का पॉपुलर सॉन्ग ‘जोर का झटका‘ पर लिप्सिंग कर रही हे। स्कूटी चलते वक्त दुल्हन सॉन्ग गाती हैं, ‘हा मोका है पगले‘ शादी से बच ले, समझा ले दिल क्यू ये शादी को मचले….. शादी के मंडप से तू खुद को भगा, हां भगा ;!
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर हुआ वायरल
शादी से पहले दुल्हन द्वारा स्कूटी चलाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालाकी की शादी वाले दिन दुल्हन के पास बहुत कम टाइम होता है, और वहां रिश्तेदारों से गिरी होती है, ऐसे ही उनका बाहर निकलना व घूमना संभव नहीं होता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है।
View this post on Instagram
जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे जिसमें दुल्हन शादी के पहले सड़क पर reels बनाते हुए नजर आ रही है, इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह की कमेंट भी कर रहे हैं।यूजर कमेंट्स में लिखते है ,वह क्या बात है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर bridal Lehenga Design नाम के अकाउंट द्वारा विडियो को अपलोड किया गया है,जिसे लोगोकाफी पसंद व लाइक और शेयर कर रहे हैं !