आपने कई बार देखा होगा की किसी न्यूज़ चैनल के दौरान कई बार रिपोर्टर से गलती हो जाती है। लेकिन सोचिये जब यह गलती कुछ बड़ी हो जाए तो क्या होगा। हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में बता रहे है, जिसमे एक न्यूज चैनल पर मौसम की जानकारी देते समय P0rn विडियो चल गया।
यह घटना अमेरिका के एक लोकल चैनल पर देखने को मिली, अमेरिका में एक लोकल न्यूज स्टेशन पर जब एक एंकर मौसम की जानकारी दे रही थी तभी उसके पीछे चल रही स्क्रीन पर करीब 13 सेकंड तक P0rn विडियो चल गया। यह सब रविवार को, वॉशिंगटन स्टेट में मौजूद एक चैनल पर हुआ है। यह P0rn वीडियो ऑन एयर हो गया।
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, चैनल पर एंकर मिशेल बॉस शाम करीब साढ़े छह बजे पूरे सप्ताह का मौसम रिपोर्ट दे रही थीं, उन्होंने बताया कि जब मैं मौसम का हाल बता रही थी तो मुझे मालूम ही नहीं चला कि मेरे पीछे P0rn वीडियो चल गया है। कुछ देर बाडी इस विडियो के बारे में पता चला जब यह देख कर बेहद ही अजीब लगा।
इस विडियो को चलते हुए कई लोगो ने टीवी पर देखा। उसके बाद TVSpy के अनुसार, KREM ने घंटों बाद रात 11 बजे के न्यूजकास्ट के दौरान इस विडियो के चलने पर दर्शकों से माफी मांगी। एंकर ने कहा, ‘शो पर एक अ*श्लील वीडियो प्रसारित किया गया, इस तरह की परेशानी दोबारा ना हो इसलिए हम इस पर काम कर रहे है।
इस मामले में स्पोकेन सिटी पुलिस द्वारा सोमवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया है कि विभाग की विशेष इकाई द्वारा जांच की जा रही है, यह विडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, लोग इस चेनल पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करने लगे। अभी तक इस मामले में किसी तरह की कार्यवाही नही की गयी है।