दुनिया का हर शख्स छोटे बच्चे की शरारतों को पसंद करता है। कई बार तो बच्चे इतनी कमाल की हरकतें कर देते हैं जिन्हें देख हर कोई मुस्कुराने लगता है। इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद ही मासूम से बच्ची की बड़ी प्यारी हरकत लोगों का दिल जीत रही है।
छोटी सी बच्ची बनी इंटरनेट सेशन
साड़ी पहनकर आईने में क्यूट फेस बनाने वाली छोटी बच्ची का क्लिप वायरल (Little Girl Viral Video), वीडियो देख बन जाएगा दिन, रील में वियारा राणा नाम की एक बच्ची को हरे रंग का ब्लाउज और प्रिंटेड साड़ी पहने दिखाया गया है। इस साड़ी में बच्ची बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। बच्ची ने लिपस्टिक और नेल पेंट और हाथों में चूड़ी भी पहन रखी है, और वह खड़ी होकर कांच में अपना मेकअप और आउटफिट देखते हुए नजर आ रहे हैं, कि कहीं कुछ कमी तो नहीं है, वही बच्ची आईने में देखते समय बहुत ही क्यूट है फेस बनाती है।
बच्ची के वीडियो को लाखों लोगो ने देखा
छोटे – छोटे बच्चो को ड्रेसअप से खेलना बहुत पसंद होता है। चाहे फिर वह मां की साड़ी हो या फिर पिताजी का कुर्ता बच्चों को अपने मम्मी पापा की तरह दिखना बहुत ही पसंद होता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें छोटे बच्चे अपनी मम्मी की साड़ी पहनकर नजर आ रही है जिसमें वह काफी क्यूट लग रही है।
View this post on Instagram
वीडियो को ‘viaa_rana’पेज द्वारा इंस्टाग्राम रील पर अपलोड किया गया है. इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 909k लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में एआर रहमान और सनाह मोइदुत्ती का गाना ‘तू है’ सुना जासकता हे। इस प्यारी सी बच्ची के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। और बच्चे की वीडियो पर कमेंट की झड़ी सी लग गई है।