सोशल मीडिया पर जानवरो के काफी वीडियोस आते रहते है। इसी श्रृंखला में अभी एक सांप और नेवले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
हम सब ने हमेशा से ही सुना है की सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर ही जीत नेवले की ही होती है नेवला ही सांप पर भारी पड़ता है। दोनों के बारे में कहा जाता है कि दोनों का 36 का आंकड़ा होता है। जब दोनों आमने – सामने होते है तो लडाई होना निश्चित ही है। दोनों की लड़ाई इतनी खतरनाक होती है कि कभी – कभी तो सांप को अपनी जान भी गवाना पड़ती है।
ऐसी ही कुछ लड़ाई अभी एक सांप और नेवले में देखी जा रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटा सा नेवला अपने से करीब 8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया। सांप आराम से पेड पर लिपट बैठा था और कहिसे नेवले वहा पहुंच गया।
सांप के करीब पहुंचते ही नेवला उस पर हमलावर हो गया। पहले तो नेवला सांप को पेड़ की टहनी से उतारने के लिए पूरे जी-जान से कोशिश करता है, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह सांप पर हमला कर देता है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नेवला लगातार सांप के शरीर पर तेज वार कर रहा है, वो कई बार सांप के शरीर को काटने की कोशिश करता है।
Rare video of Snake & Mongoose#wildlife @Fight#Rare #Snake#Mongoose@Ajaydubey9 @AnimalPlanet @Discovery @BearGrylls @PMOIndia pic.twitter.com/NbPYyjsAga
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) October 27, 2021
सांप भी काफी बार पलट वार करता नज़र आता है और जैसे ही अपना मुँह खोलता है नेवले उसे पकड़ लेता है। सांप कई बार नेवले के चंगुल से बचने में कामयाब भी हो जाता है मगर नेवले की फुर्ती के सामने उसकी एक ना चली और वह शिकार हो गया। 44 सेकंड का यह वीडियो देखने में काफी हैरान करने वाला था। इस वीडियो को ट्विटर यूजर सुधीर दंदोतिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।