बुजुर्ग महिला ने लता मंगेशकर की आवाज में गाया उन्हीं का गाना, जनता बोली- ये है रियल टैलेंट…देखें वीडियो!

viral-video-of-the-elderly-woman-sang-her-song-in-the-voice-of-lata-mangeshkar-the-public-said-this-is-real-talent

Viral Video Lata mangeshkar : भारत में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं, जिनका टैलेंट देख कर लोग दंग रह जाते हैं चाहे सिंगिंग की बात करें या डांसिंग की या फिर किसी और क्षेत्र की, देश का बच्चा-बच्चा हुनरबाज बना फिर रहा है. छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में सिंगिंग का ऐसा टैलेंट भरा हुआ है कि सुनकर दिल खुश हो जाता है. हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग टैलेंटेड तो काफी होते हैं, लेकिन उनका टैलेंट छुपा रह जाता है, कोई उनके बारे में जान भी नहीं पाता और जब उनका टैलेंट निकलता है तो दुनिया देखती रह जाती है. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक टैलेंटेड महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लता मंगेशकर का एक खूबसूरत गाना अपनी खूबसूरत आवाज में गाते नजर आ रही है. उसकी आवाज की दुनिया फैन हो गई है।

सुरीली आवाज से बटोर रही सुर्खियां

viral-video-of-the-elderly-woman-sang-her-song-in-the-voice-of-lata-mangeshkar-the-public-said-this-is-real-talent

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हे,की एक बूढी महिला अपनीसुरीली आवाजमें शानदार गाना गाती हुई नजर आ रही है, आपको बता दे की लता मंगेशकर का गाना ‘आदमी मुसाफिर है’ जिसको महिला ने अपनी सुरीली आवाजमें शानदार अंदाज में गातीहुई नजर आ रही है,  यह वीडियो देखने पर किसी शेल्टर होम का लग रहा है, जहां शायद महिला रह रही होगी और वहीं पर उसका ये गाना रिकॉर्ड किया गया है,वहाआस पास मौजूद सभी लोगो का महिला की सुरीली आवाज ने दिल जीत लिया।जो उसकी खूबसूरत आवाज में गाना सुन रहे हैं. इतनी उम्र बीत जाने के बाद भी महिला की इतनी खूबसूरत आवाज काफी हैरान करने वाली बात है।

देखें वायरल विडियो

सोशल मीडिया पर यह विडियो को झारखंड के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कहा है कि यह दिल को छू लेने वाला वीडियो है. महज 1 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 6 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने महिला की आवाज को ‘लाजवाब’ बताया है तो किसी ने लिखा है कि ‘हमारे यहां कितना टैलेंट है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top