सोशल मीडिया पर काफी जानवरों की वीडियो वायरल (Animal Viral Video) होते देखे होंगे, जिसमे कई वीडियो तो इसे होते ही जो हर किसी का दिल दहला देने वाले होते है। खास तौर पर जब वीडियो वाइल्ड लाइफ या एनिमल से जुड़े हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हे। जिसमे जंगल के एक गाइड के इतने करीब बब्बर शेर आ जाता है। अगर कोई और होता तो उसी अटैक ही आ जाता।
यू तो जंगलों में कई खूंखार शिकारी जानवर रहते है, लेकिन बब्बर शेर तो आखिर शेरा है लेकिन इसके चुंगल में जो कोई फस गया तो उसका सेकंड में ही काम तमाम होना तय हे, यही वजह है कि शेर को जंगल की दुनिया का राजा कहा जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देख कर किसी की भी धड़कने बढ़ा सकती है, वायरल हो रहा वीडियो कुछ ही सेकंड का है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बब्बर शेर को जंगल सफारी के दौरान एक गाइड के बेहद ही पास पहुंचते हुए देखा जा सकता हे।
वीडियो में आप देख सकते हे की एक गाइड जंगल में सफारी पर निकला वही अचानक बब्बर शेर आ जाता है। यह शेर गाइड के इतने पास पहुंच जाता है, लेकिन यह गाइड बड़ी परिस्थितियों पर इतने हावी हो चुके हैं कि वे बड़ी बिल्लियों के व्यवहार को भी समझने लगे, और शेर के इतना करीब होने पर भी कोई रिएक्ट नहीं करता है। और नतीजन ही शेर थोड़ी देर में ही बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आगे निकल जाता है। यह वीडियो देख किसी की भी किसी की भी सांसे रुक सकती हैं।