सोशल मीडिया और मोबाइल की दुनिया में आये दिन ऐसे मामले आते है जिस वजह से लोगो को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला बताने जा रहे है जब एक महिला अपने बाथरूम में नहा रही होती है उस दौरान उसकी छोटी बच्ची ने ऐसी हरकत कर दी की उस महिला को शर्म-सार होना पड़ा।
उस बच्ची ने अपनी ही माँ का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया और उस महिला को पता भी नहीं चला। जब महिला बाथरूम से बाहर निकली तो उसका इंस्टाग्राम देख उसके होश उड़ गए। आपको बता दे यह मामला अमेरिका के एक शहर का है।
इस महिला ने खुद यह कहानी सोशल मीडिया स्पेस में बताई। महिला ने बताया की वो जब बाथरूम में नहा रही थी तब उसकी बच्ची क्या कर रही थी उसे पता भी नहीं चल पाया हलाकि उसे ये लग रहा था की बच्ची कही आस पास ही है। इसी बीच बच्ची ने इंस्टाग्राम खोल लाइव कर दिया।
बच्ची महिला का वीडियो रिकॉर्ड करने लगी, महिला को पता भी नहीं चल पाया की वह लाइव हो चुकी है जब वह बाथरूम से बाहर निकली और उसने उसका फ़ोन उठाया और जब उसने नोटिफिकेशन देखा तो उसके होश उड़ गए। वह समझ गयी थी की वह इंस्टाग्राम लाइव हो चुकी है।
जब महिला ने मोबाइल का विंडो देखा तो उसने देखा बैकग्राउंड में इंस्टाग्राम लाइव चालू है और बैक कैमरा से वीडियो शूट हो रहा है फिर उसने हड़बड़ाहट में वीडियो बंद कर वीडियो हटाया। महिला ने बताया की उसकी बच्ची बहुत छोटी है वह खुद से फ़ोन नहीं चला पाती है कुछ बटन उसने क्लिक किये होंगे जिससे इंस्टाग्राम लाइव हो गया।