आप सब अच्छे से जानते है की अक्सर जहाँ भी डांसिंग और सिंगिंग की बात होती है सबसे पहले नाम हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का नाम आता है पर अब हम आपको बता दे की ऐसा नहीं है। अब हरियाणवी इंडस्ट्री में और भी कई सारी डांसर और सिंगर है जो लोगो की पहली पसंद बन गयी है।
हैरानी की बात यह है की इनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी है की इनकी यूट्यूब वीडियोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है की हाल ही में हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी (Dancer Gori Nagori ) का एक स्टेज डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ है और लोग इसे खूब देख रहे है।
आप भी जब यह वीडियो देखेंगे तो आपको भी पता चलेगा की इस वीडियो में किस तरह से जोरदार और कमरतोड़ डांस किया है गोरी नागोरी ने। लोगो का कहना है की वह सपना चौधरी से भी अच्छा डांस कर रही है। सपना की शादी और कम स्टेज परफॉरमेंस की वजह से आज कल सपना का नाम पीछे जाता जा रहा है।